Ad Code

अजेन्द्र वरीय ( अज्जू भाई ) की जीवनी । Ajju Bhai Biography In Hindi

अजेन्द्र वरीय ( अज्जू भाई ) की जीवनी । Ajju Bhai Biography In Hindi

दोस्तों यूट्यूब पर गेमिंग चैनल में सबसे प्रसिद्ध नाम टोटल गेमिंग का आता है | टोटल गेमिंग भारत में सबसे ज्यादा सब्सक्राइब किए जाने वाले यूट्यूब चैनल में से एक है| उनकी फैन फॉलोइंग का कोई अनुमान नहीं है गेमिंग कैटेगरी में इनका चैनल पूरे भारत में नंबर वन पर है | लेकिन इन्होंने इतना सब हासिल करने के लिए बहुत कड़ी मेहनत की है | इतना सब कुछ हो जाने के बाद भी इन्होंने अपनी नौकरी नहीं छोड़ी | और चैनल के साथ-साथ अपने बाकी कामों पर भी पूरा ध्यान दिया | आज किस आर्टिकल में हम टोटल गेमिंग जीवन परिचय को जानेंगे |


अजेन्द्र वरीय ( अज्जू भाई ) की जीवनी । Ajju Bhai Biography In Hindi


    अज्जू भाई का जीवन परिचय Ajju bhai Introduction

    नाम अजेन्द्र वरीय
    उपनाम अज्जु भाई
    जन्म 1998
    जन्म स्थान अहमदाबाद, गुजरात
    राष्ट्रीयता भारतीय
    गृहनगर अहमदाबाद
    पेशा यूट्यूबर, सॉफ़्टवेयर इंजीनियर
    पिता ज्ञात नही
    माता ज्ञात नही 

    अज्जू भाई कौन है Who is Ajju Bhai 

    अज्जू भाई का असली नाम अजेन्द्र वरीय है | यह अहमदाबाद गुजरात के रहने वाले हैं | उनके यूट्यूब चैनल का नाम टोटल गेमिंग है | जिस पर मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स है | अज्जू भाई ने इस चैनल की शुरुआत 2018 से किया था | और आज उनके पास 5 से भी अधिक यूट्यूब चैनल है | अज्जू भाई अपने प्रमुख चैनल टोटल गेमिंग पर “ फ्री फायर ” गेम से संबंधित वीडियो डालते हैं |




    अज्जू भाई का जन्म और परिवार Ajju Bhai Birth And Family

    अजेन्द्र वरीय ( अज्जू भाई ) का जन्म 1998 में अहमदाबाद गुजरात में हुआ था | यह एक पैसे से यूट्यूबर, सॉफ्टवेयर इंजीनियर, ग्रोथ हैकर है | इनको यूट्यूब कम्युनिटी में टोटल गेमिंग या फिर अज्जू भाई के नाम से जाना जाता है | अज्जू भाई बचपन से ही बाकी बच्चों की तरह स्कूल से आने के बाद सर्फ गेम खेलते थे | अज्जू भाई की माता और पिता के बारे में अभी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है | जैसे ही हमें पता चलता है हम इसमें अपडेट कर देंगे |


    अज्जू भाई की शिक्षा Ajju Bhai Education

    अज्जू भाई को पढ़ाई में कुछ खास दिलचस्पी नहीं थी | देखने होने मन लगाकर पढ़ाई की और स्कूल की शिक्षा खत्म होते ही इन्होंने इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला लिया | लेकिन किसी कारणवश 2017 में कॉलेज की ड्राप आउट कर दिया |


    अज्जू भाई गर्लफ्रेंड Ajju Bhai Girlfriend

    अज्जू भाई की अभी तक कोई गर्लफ्रेंड की सुचना उपलब्ध नहीं है |


    Ajju Bhai
    Ajju Bhai

    अज्जू भाई यूट्यूब करियर Ajju Bhai YouTube Career

    अज्जू भाई स्कूल से आने के बाद वह बाकी समय में गेम खेला करते | उनकी जिंदगी ने तब मोड़ लिया जब इन्होंने 2017 में कॉलेज ड्रॉप आउट किया | ड्रॉप आउट होने के बाद अज्जू नें 2018 में तो यूट्यूब चैनल बनाएं | शायद इन्हें पता था या फिर अपने ऊपर विश्वास था कि वहां आगे जाकर एक सफल यूट्यूब बनेंगे | उस समय भारत में PUBG गेम बहुत चल रहा था | लेकिन इन्होंने फ्री फायर गेम खेलना पसंद किया | आगे चलकर ही नहीं फ्री फायर गेम में बहुत सफलता हासिल हुई | आज का चैनल कुछ भी सालों में भारत का नंबर वन गेमिंग चैनल बन गया |


    एक इंटरव्यू में अर्जुन ने बताया कि कॉलेज में केवल कुछ साल क्लास करने के बाद भी इनकी पास नॉलेज अच्छी खासी प्राप्त कर ली थी | इसका फायदा उन्हें आगे चलकर हुआ जब इन्होंने एक कंपनी के लिए सॉफ्टवेयर बनाया | कंपनी को इनका काम बहुत पसंद आया और इन्होंने सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर कंपनी में काम करने लगे |


    यूट्यूब पर इतना सब कुछ हासिल करने के बाद भी अज्जू भाई ने अपनी नौकरी नहीं छोड़ी | और आज भी वह गुजरात की एक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर काम करते हैं |


    अज्जू भाई ने पुराने दोनों चैनल पर अच्छी सफलता हासिल करने के बाद साल 2021 में दो नए और चैनल बनाएं जिनका नाम इन्होंने “ अज्जू भाई ” और “ टी जी हाईलाइट ” रखा |


    अज्जू भाई में कभी भी यूट्यूब को नौकरी से बड़ा नहीं समझा | इसीलिए वह आज भी नौकरी करते हैं | इन्होंने अपने चैनल पर हमेशा कंटेंट समय पर लोगों तक पहुंचा इन्होंने कभी भी अपनी ऑडियंस को किसी प्रकार का धोखा नहीं दिया और उनके साथ प्यार से रहते हैं|


    Ajju Bhai Face Reveal
    Ajju Bhai Face Reveal


    अज्जू भाई फेस रिवील Ajju Bhai Face Reveal

    अज्जू भाई इतनी पॉपुलर होने के बाद भी अपना फेस रिवील नहीं किया था | लेकिन उनकी ऑडियंस नें उनसे मांग की उन्हें फेस रिवील कर देना चाहिए |


    अज्जू भाई जब Mythpat के घर गए थे तब इन्होंने उनके घर पर ही फेस रिवील किया | तब लोगों को पता चला था | लेकिन अज्जू भाई ने 2024 में अपने खुद के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो डाला और इस वीडियो में वह अपना परिचय वीडियो बनाया था |


    अज्जू भाई के सोशल मीडिया अकाउंट्स Ajju Bhai Social Media Accounts

    Social Media Name
    Instagram total gaming_official
    X ( Twitter ) total gaming 093
    Discord TOTEL GAMING
    Facebook Total Gaming
    Youtube Total Gaming


    अज्जू भाई की नेट वर्थ  Ajju Bhai Net Worth

    अज्जू भाई का चैनल पूरे देश में गेमिंग में सबसे बड़ा चैनल है | अगर उनकी इनकम की बात करें तो उनके पास कुल पांच चैनल है | और इसके अलावा यह यूट्यूब, ब्रांड और स्पॉन्सरशिप वीडियो को मिलकर इनकी नेटवर्थ लगभग 20 करोड रुपए है |


    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ