Featured Posts

Mahesh Keshwala Biography In Hindi | ठगेश का जीवन परिचय, उम्र, गर्लफ़्रेंड, नेट वर्थ, फ़ैमिली

Thagesh ( Mahesh Keshwala ) Biography In Hindi | ठगेश का जीवन परिचय

ठगेश ( महेश केशवाला ) एक भारतीय यूट्यूब मॉडल रोस्टर वीडियो क्रिएटर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है | महेश केशवाला को लोग ठगेश के नाम से भी जानते हैं | जो अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर फनी और रोस्टिंग वीडियो डालते हैं | आज किस आर्टिकल में हम जीवन के बारे में जानेंगे |

Thagesh ( Mahesh Keshwala ) Biography In Hindi | ठगेश का जीवन परिचय, उम्र, गर्लफ़्रेंड, नेट वर्थ, फ़ैमिली



    ठगेश ( महेश केशवाला ) का परिचय Thagesh Introduction

    नाम महेश केशवाला
    उपनाम Thagesh
    जन्म 9 सितंबर 1996
    जन्म स्थान मुंबई, महाराष्ट्र
    उम्र 28
    वर्तमान निवास मुंबई, महाराष्ट्र
    पिता -
    माता -
    पेशा मॉडल, ऐक्टर, Youtuber
    धर्म हिंदू
    राष्ट्रीयता भारतीय

    ठगेश ( महेश केशवाला ) का प्रारंभिक जीवन Thagesh Early Life

    ठगेश ( महेश केसवाला ) का जन्म 9 सितंबर 1996 को मुंबई महाराष्ट्र के एक साधारण हिंदू परिवार में हुआ था | जो केशवाला जाती से आते है | महेश के पिता प्राइवेट नौकरी किया करते थे | और उनकी माता घर का काम किया करती थी |


    ठगेश ( महेश केशवाला ) शिक्षा Thagesh Education

    महेश केसवाला नें अपने प्रारंभिक शिक्षा मुंबई के एक निजी स्कूल से पूरी की और बाद में मुंबई से ही स्नातक की पढ़ाई बी. कॉम में पूरी की |


    ठगेश ( महेश केशवाला ) का परिवार Thagesh Family

    महेश केसवाला के परिवार के बारे में अभी कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं है |


    गेश ( महेश केशवाला ) का शुरुआती करियर Thagesh Startimg Creer

    महेश केशवाला का परिवार एक साधारण मिडिल क्लास परिवार से बिलॉन्ग करता था | जब वह छोटे थे तो उनके घर की आरती की स्थिति अच्छी नहीं थी | 16 साल की उम्र में महेश एक एम्यूजमेंट पार्क में काम किया करते थे जिसमें उन्हें ₹120/दिन मिलते थे | वह उन्होंने लगभग डेढ़ सालों तक काम किया उसके बाद वहां से जॉब छोड़ दी | इसके बाद इन्होंने कॉल सेंटर में भी जॉब किया |


    thagesh modeling creer
    thagesh modeling creer


    ठगेश ( महेश केशवाला ) का मॉडलिंग करियर Thagesh Modling Creer

    महेश मैं कॉलेज के दौरान उन्होंने मॉडलिंग में भी प्रयास किया और कई बड़े-बड़े शो में भी हिस्सा लिया | विवेक कई ब्रांडों के साथ मॉडल के रूप में फोटो शूट करवाई लेकिन मॉडलिंग में उन्हें कुछ खास सफलता हासिल नहीं हुई |


    ठगेश ( महेश केशवाला ) का यूट्यूब करियर Thagesh Youtube Creer

    ठगेश को मॉडलिंग करियर में कुछ खास सफलता है नहीं मिलने के कारण उन्होंने यूट्यूब की तरफ अपना रुख किया |


    ठगेश ने अपने यूट्यूब करियर की शुरुआत साल 18 जनवरी 2014 से की थी | लेकिन इनकी फर्स्ट वीडियो 29 जून 2019 को अपलोड किया था | शुरुआत में उनकी वीडियो पर व्यू काम आते थे | लेकिन जब टिकटोक बंद हुआ तब उन्होंने टिकटोक VS यूट्यूब कंट्रोवर्सी के ऊपर एक वीडियो बनाया जो यूट्यूब पर वायरल हो गया | और धीरे-धीरे उनके व्यू और सब्सक्राइबर्स भी बढ़ने लगे |


    साल 2020 में लॉकडाउन शुरू हो गया और जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं कि लॉकडाउन में बहुत सारे नए-नए यूट्यूब वायरल हुए | महेश भी इसी में लॉकडाउन में फुल टाइम यूट्यूब पर काम किया और उनकी वीडियो लाखों लाखों लोगों तक पहुंचने लगी | 


    The Thagesh Show
    The Thagesh Show



    ठगेश ने 2023 में अपना एक खुद का Show The Thagesh Show लॉन्च किया है जिसपर बड़े बड़े Youtuber आते है जैसे कि अजय नागर, भुवम भाम, निस्चय मल्हान, अभिषेक मल्हान, Flying Beast, Round 2 Hell के जैन,नाज़िम इत्यादि और भ कई Yotuber आए है।


    ठगेश ( महेश केशवाला ) यूट्यूब चैनल Thagesh Youtube Channal

    महेश के यूट्यूब चैनल पर लगभग सब्सक्राइबर्स है | महेश केशवाला चार से ऊपर यूट्यूब चैनल चलते हैं और उनके हर चैनल पर लाखों लाखों सब्सक्राइबर्स है |

    नाम Subscribers
    Thugesh 5.62 M
    Thugesh Unfiltered 2.5 M
    Thugesh Shorts 3.56 M
    Mahesh Keshwala 420 K


    ठगेश ( महेश केशवाला ) सोशल मीडिया अकाउंट्स Thagesh Social Media Accounts

    नाम सोशल मीडिया वेबसाइट
    Thugesh Discord
    Thugesh Fecebook
    Real Thugesh X
    Mahesh Keshwala Instagram
    R/Thageshh Reddit

    Thagesh
    Thagesh


    ठगेश ( महेश केशवाला ) अवार्डस Thagesh Awards

    वर्ष अवार्ड का नाम द्वारा प्रदान किया
    2023 Entertainer Influencer Of The Year केरल सरकार
    2024 Comedic Critic Of The Year महाराष्ट्र सरकार

    ठगेश ( महेश केसवाला ) गाना Thagesh Music Video

    वर्ष गाना का नाम
    2020 Main Nahi Jaunga
    2021 Mukammal

    ठगेश ( महेश केशवाला ) नेट वर्थ Thagesh Net Worth

    ठगेश ( महेश केसवाला ) की नेटवर्क की बात करें कमाई का मुख्य स्रोत यूट्यूब है | और उनके पास लगभग चार चैनल है | और हर चैनल पर लगभग लाखों सब्सक्राइबर्स है इसके अलावा ठगेश ( महेश केसवाला ) स्पॉन्सरशिप और पेड प्रमोशन से भी कमा लेते हैं | जो कि एक महीने में लगभग 8 से 10 लख रुपए होते है | मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महेश की कुल संपत्ति 10 करोड रुपए है |


    thagesh car collection
    thagesh car collection


    ठगेश ( महेश केशवाला ) कार कलेक्शन Thagesh Car Collection

    ठगेश ( महेश केसवाला ) लग्जरी गाड़ियों के भी मालिक है उनके पास एक बुलेट है जिसकी कीमत लगभग 1.25 लाख है | वहीं उनकी कर की बात करें तो उनके पास हुंडई क्रेटा कर है जो 11 लख रुपए की आती है | इसके अलावा महेश के पास एक और लग्जरी कर महिंद्रा एक्सयूवी 700 है जो 14 लाख रुपए की है 


     कुल मिलाकर ठगेश ( महेश केसवाला ) वर्तमान में एक सफल यूट्यूबर है | 


    टिप्पणियाँ