Featured Posts

सान्विका का जीवन परिचय Savinkaa ( Puja Singh ) Biography In Hindi

सान्विका का जीवन परिचय Savinkaa ( Puja Singh ) Biography In Hindi

सान्विका ( Puja Singh ) एक भारतीय अभिनेत्री है जो अमेजॉन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज पंचायत में जितेंद्र कुमार, रघुवीर यादव, चंदन रॉय नीता गुप्ता के साथ रिंकी की किरदार के रूप में जानी जाती है आज की इस आर्टिकल में हम जीवन परिचय जानेंगे |

सान्विका का जीवन परिचय Savinkaa ( Puja Singh ) Biography In Hindi



    सान्विका जीवन परिचय Sanvikaa Introduction


    नाम पूजा सिंह
    उपनाम सान्विका, रिंकी
    जन्म 8 जनवरी 1990
    जन्म स्थान जबलपुर, मध्यप्रदेश
    उम्र 34
    राष्ट्रीयता भारतीय
    धर्म हिंदू
    जाति राजपूत
    पिता ज्ञात नही
    माता ज्ञात नही
    वर्तमान गृहस्थान जबलपुर, मध्यप्रदेश
    पेशा अभिनय और मॉडलिंग
    वैवाहिक स्थिति अविवाहित
    नेट वर्थ 1 करोड़ लगभग 


    सान्विका की जन्म और परिवार Sanvikaa Birth And Family

    सान्विका का जन्म 8 जनवरी 1990 को मध्य प्रदेश के जबलपुर में हुआ था | वह राजपूत हिंदू से आती है | उनके परिवार के बारे में भी कोई जानकारी नहीं है |


    सान्विका की शिक्षा Sanvikaa Education

    सान्विका ने अपनी प्रारम्भिक पढ़ाई स्थानीय स्कूल से किया है उसके बाद पास के कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई पूरी की ।


    सान्विका का करियर Sanvikaa Career

    सान्विका ने अपने माता-पिता से झूठ बोला क्यों आप बेंगलुरु नौकरी के लिए जा रही हैं लेकिन बेंगलुरु नहीं गई और मुंबई में एक दोस्त के पास रहने लगी | उनके दोस्त पहले से ही मुंबई में फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही थी | अपने दोस्त के कहने पर उन्होंने कॉस्टयुम असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम करना शुरू कर दिया | उन्हें केवल 10 दिनों में ही एक व्यवसायिक विज्ञापन में काम करने का मौका मिला |


    पंचायत सीजन 2 में रिंकी के रोल से मुझे बहुत उपलब्धि हासिल हुई इसी तरह जब उनसे एक इंटरव्यू में पूछा गया क्यों नहीं पंचायत सीरीज में रोल कैसे मिला तब सान्विका नें कहा “ मैं एक विज्ञापन फिल्म के ऑडिशन के लिए गई थी और वहां एक लड़का मेरे पास आया और मुझे TVF में एक छोटे से किरदार के लिए स्क्रीन टेस्ट करने के लिए कहा मुझे नहीं पता था कि आप पंचायत के लिए था | चुकी यह TVF के लिया था इसलिए मैं उत्साहित थी मैं सिर्फ कास्टिंग वे ( TVF के लिए कस्टिंग कंपनी ) गेट डेटाबेस में जाना चाहती थी शुक्रिया कि मुझे यह किरदार मिला ” |


    पंचायत सीजन 2 में उन्हें रिंकी के रोल में दर्शकों का खूब प्यार मिला और सोशल मीडिया पर कई दर्शक आपने शादी के लिए प्रपोज कर रहे हैं उनको नेशनल क्रश के नाम से भी संबंध किया जा रहा है |


    सान्विका की नेट वर्थ Sanvikaa Net Worth

    सान्विका की नेट वर्थ लगभग एक करोड़ रुपये है इनकी आय का मुख्य स्रोत अभिनय, मॉडलिंग और विज्ञापन से होने वाली आय है।


    टिप्पणियाँ