Featured Posts

रोहित बल का जीवन परिचय । Rohit Bal Biography In Hindi

रोहित बल एक भारतीय फैशन डिजाइनर थे । उनके डिजाइन किए हुए कपड़े बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि हॉलीवुड तक मशहूर थे इन्होंने पूरी दुनिया में फैशन की एक अलग ही परिभाषा सिखाई थी । रोहित बल भारतीय फैशन डिजाइनिंग इंडस्ट्रीज में दुनिया के सबसे बड़े नाम में से एक थे जिन्हें उनकी अनोखे क्रिएटिव डिजाइनों के लिए जाना जाता था अपनी डिजाइन में भी भारतीय परंपरा, सही खूबसूरती और आधुनिकता का यूनिक और गजब संगम पेश किया करते थे । रोहित बल की गिनती भारत के टॉप डिजाइनर में होती रही है इनका हाल ही में 1 नवंबर को देहांत हो गया । आज के इस आर्टिकल में रोहित पाल के जीवन परिचय जानेंगे 


रोहित बल का परिचय

नाम रोहित बल
जन्म  8 मई 1961
जन्म स्थान श्रीनगर, जम्मू काश्मीर
उम्र 63
मृत्यु 1 नवंबर 2024
निवास स्थान श्रीनगर, जम्मू काश्मीर
राष्ट्रीयता भारतीय
शिक्षा स्नातक
पिता दुफ्फी बल
माता रक्का बल
बहन अरुण बल शर्मा
भाई राजीव बल
धर्म हिंदू
लम्बाई 5 Feet 6 Inch (1.67 m)
वजन 76 Kg
नेटवर्थ $1Million - $5 Million

रोहित बल का प्रारंभिक जीवन और परिवार

रोहित बल का जन्म 8 मई 1961 को श्रीनगर, जम्मू कश्मीर मैं एक कश्मीरी हिंदू पंडित की परिवार में हुआ था । इनके पिता का नाम दुफ्फी बल और माता का नाम और रक्का बल था । इनके एक भाई और एक बहन है भाई का नाम राजीव बल है और बहन का नाम अरुण बल शर्मा ।

रोहित बल की शिक्षा

रोहित बल से प्रारंभिक शिक्षा श्रीनगर के वुडलैंड हाउस स्कूल और बर्न हॉल स्कूल से अपनी शिक्षा प्राप्त की । 1970 के दशक में जम्मू और कश्मीर में इस्लामी विद्रोह के कारण उनके परिवार को कश्मीर से बाहर जाने के लिए भोजपुरी होना पड़ा और उनका परिवार नई दिल्ली चला आया जहां इन्होंने मथुरा रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में अपनी शिक्षा पूरी की । बाद में इन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफन'एस कॉलेज से इतिहास में स्नातक की डिग्री हासिल की । इधर में नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी का कोर्स किया ।


रोहित बल का करियर

रोहित बल नें अपने करियर की शुरुआत अपने भाई राजीव बोल के साथ 1986 में नई दिल्ली के ऑर्किड ओवरसीज प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी से की थी । 1990 में इन्होंने अपना पहला स्वतंत्र कलेक्शन शुरू किया ।

रोहित बल पंचकूला के सबसे बड़े हथकरघा कपड़ा उद्योग खादी ग्राम उद्योग द्वारा भी उनके साथ काम करने के लिए चुना गया था ।

रोहित बल ने कौन बनेगा करोड़पति लोकप्रिय भारतीय गेम शो मैं ड्रेस डिजाइन कर चुके हैं ।

रोहित पाल ने दिल्ली में एक फ्लैगशिप स्टोर खोला, साथ ही मुंबई, बेंगलुरु, अहमदाबाद, कोलकाता और चेन्नई में भी स्टोर खोला है | रोहित बल आभूषण डिजाइनिंग में भी कदम रख चुके थे ।

रोहित बल मखमल, ब्रोकेड जैसे समृद्ध कपड़ों के इस्तेमाल करके मोर की आकृति बनाने के लिए सबसे ज्यादा मशहूर थे उनके डिजाइन विस्तृत और भारतीय परंपरा और राजशेपन से प्रेरित होते थे ।

रोहित बल ओमेगा गाड़ियों के ब्रांड एंबेसडर भी थे ।

रोहित बल की मृत्यु

रोहित बल की मृत्यु दक्षिण दिल्ली के एक अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से 1 नवंबर 2024 को हुआ । वह कई दिनों से बीमार चल रहे थे | उनके निधन से पूरा बॉलीवुड और पूरा देश शोक में है ।


रोहित बल द्वारा प्राप्त पुरस्कार

रोहित बल 2006 में इंडियन फैशन अवार्ड में “ डिजाइनर ऑफ़ द ईयर ” का पुरस्कार जीता था । पता होने 2001 में किंगफिशर फैशन अचीवमेंट अवार्ड्स में “ डिजाइनर ऑफ़ द ईयर ” भी जीता । पुणे 2012 के लिए लैमसा ग्रैंड फिनाले डिजाइनर के रूप में सम्मानित किया गया था । तथा 2020 में रजनीगंधा पलर्स इंडिया फैशन अवार्ड की जूरी द्वारा “ देश के प्रतिष्ठित फैशन डिजाइनर ” के रूप में मान्यता दी गई ।

रोहित बल की नेटवर्थ

रोतित बल की नेटवर्थ कुल लगभग 1 Million $ - 5 Million $ थी।

टिप्पणियाँ