- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
Featured Posts
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
Rishi Sunak Biography In Hindi एक भारतीय का ब्रिटेन के PM बनने तक का सफर
Rishi Sunak Biography In Hindi : ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बोरोश जोनसन के बाद 50 दिनो तक लिज़ ट्रस ब्रिटेन की प्रधानमंत्री बनी रही लेकिन उन्होंने भी इस्तीफ़ा दे दिया उसके बाद बोरिश जोनसन के कार्यकाल में विट मंत्री रह चुके ऋषि सुनक ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का कार्यभार सम्भाला। लेकिन क्या आप लोग जानते है की ऋषि सुनक का सम्बंध भारत से है । इस पोस्ट में हम ऋषि सुनक की पूरी जीवनी जनेगे की आख़िर एक भारतीय ब्रिटेन का प्रधान मंत्री कैसे बना।
ऋषि सनक का परिचय
ऋषि सुनक का जन्म ब्रिटेन के साउथहैपटन हेपपसायर में 12 मई 1980 को हुआ था इनके दादाजी रामदास सुनक अविभाज्य भारत के गुजराँवाला में रहते थे जो देश के बँटवारे के बाद पाकिस्तान में चला गया इनके दादा 1935 में अफ़्रीका के नैरोबी देश में चले गये और वह नोकरी करने लगे ऋषि सुनक के दादी सुहाग रानी सुनक 1966 में अकेले ब्रिटेन गयी और फिर अपने परिवार को ब्रिटेन में ही बुला लिया और वही अपना जीवन यापन शुरू किया।
ऋषि सुनक के पिता यशवीर सुनक तीन भई है। यशवीर सुनक पेशे से एक डॉक्टर थे। ऋषि सुनक की माता का नाम उषा सुनक है जिनका जन्म तनजानिया में हुआ था और वह एक फ़ार्मासिस्ट थी जो एक लोकेल फार्मेसी चलाया करती थी। ऋषि सुनक बचपन में कभी कभी अपनी माँ के साथ फार्मेसी में काम किया करते थे
ऋषि सुनक की पढ़ाई
ऋषि सुनक की प्रारम्भिक पढाई ब्रिटेन के विनक्स्टर कोल्लेग से हुआ उसके बाद OXFORDE के लिंकन कोल्लेग से उन्होंने फ़िलोस्फी , पॉलिटिक्स, और एकनॉमिक्स में आगे की पढ़ाई की उसके बाद अमेरिका के प्रतिष्ठित सटेनफर्र्ड यूनिवर्सिटी से 2006 में MBA किया । वे बचपन में बहुत होनहार छात्र थे
ऋषि सुनक की Wife
ऋषि सुनक जब स्टैनफ़ोर्ड यूनिवेर्सिटी में MBA की पढ़ाई कर रहे थे तब उनकी मुलाक़ात भारत के इंफोसिस IT कम्पनी के संस्थापक नरायण मूर्ति और प्रसिद्ध किताब लेखिका सुधा मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति से हुई। अक्षता मूर्ति वर्तमान में इंफोसिस की शेयर होल्डर भी है
ऋषि सुनक और अक्षता मूर्ति की शादी अगस्त 2009 में बेंगलुरु में हुई। अक्षता मूर्ति अपना खुद का एक फ़ैशन ब्रांड भी चलती है । ऋषि सुनक और अक्षता मूर्ति की दो बेटियाँ है जिनका नाम अनुष्का सुनक और कृष्णा सुनक है।
ऋषि सुनक का करियर
ऋषि सुनक के करियेर की बात करे तो वह Analyst इन्वेस्टमेंट बैंक Goldman Sachs में 2001 से लेकर 2004 तक काम किया है हम आपको बता दे की इन्वेस्टमेंट बैंक शेयर मार्केट के लिए काम करने वाला बैंक होता है फिर इसके बाद इन्होंने एक नई फ़र्म द चिल्ड्रेन इन्वेस्टमेट फंड मैनेगमेंट के लिए भी काम किया है बाद में वह वरस 2006 में इसके पार्ट्नर बन गये। ऋषि सुनक ने अपने ससुर नरायण मूर्ति की कम्पनी CATEMARAN VANTURES में निर्देसक का भी काम किया
ऋषि सुनक की Political करियर
ऋषि सुनक ने वर्ष 2014 में राजनीति में अपना कदम रखा। वह कंजेरवेटिव पार्टी में समिल हुए थे। 2014 में ही उन्होंने यार्कशर के रिचमंड से कंडिडेट के रूप में चुने गये और 2015 में ऋषि सुनक को 34.2 % वोट के साथ जीते उस समय बरेग्जित का समर्थन करने के चलते पार्टी में उनका कड़ा लगातार बढ़ते चला गया
ऋषि सुनक ब्रिटेन के तात्कालिक प्रधानमंत्री थेरेश में की सरकार में संसदीय अवर सचिव के रूप में काम किया। थेरेशा में के इस्तीफ़े के बाद ऋषि सुनक बोरिश जॉनसन के कंज़रवेटिव नेता बनने के बाद सुनक कोट्रेज़री का सचिव नियुक्त किया। आगे चलकर जॉनसन और सुनक के बीच विवाद में सुनक ने इस्तीफ़ा दे दिया और उनकी इस्तीफ़े के बाद जॉनसन की सरकार ब्रिटेन की अर्थव्य्वसता की गड़बड़ाहट के चलते ज़्यादा दिन तक नही चल पाई और उनके बाद Liz Truss ब्रिटेन की प्रधानमंत्री बनी लेकिन उन्होंने ने भी मात्र 50 दिनो ए अन्दर इस्तीफ़ा दे दिया इनके इस्तीफ़ा देने के दौरान ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के चेहरे के रूप में उभरे और उन्होंने प्रधानमंत्री का पद सम्भाला।
ऋषि सुनक FAQ
ऋषि सुनक की पत्नी का नाम क्या है
ऋषि सुनक जब स्टैनफ़ोर्ड यूनिवेर्सिटी में MBA की पढ़ाई कर रहे थे तब उनकी मुलाक़ात भारत के इंफोसिस IT कम्पनी के संस्थापक नरायण मूर्ति और प्रसिद्ध किताब लेखिका सुधा मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति से हुई।ऋषि सुनक और अक्षता मूर्ति की शादी अगस्त 2009 में बेंगलुरु में हुई।
ऋषि सुनक के कितने बच्चे है
ऋषि सुनक और अक्षता मूर्ति की दो बेटियाँ है जिनका नाम अनुष्का सुनक और कृष्णा सुनक है।
ऋषि सुनक का जन्म कब और कहा हुआ था
ऋषि सुनक का जन्म ब्रिटेन के साउथहैपटन हेपपसायर में 12 मई 1980 को हुआ था
Conclusion
Rishi Sunak Biography In Hindi : तो दोस्तों आपने इस पोस्ट में ऋषि सुनक की का परिचय, पढ़ाई। , परिवार और करियर के बारे में जाना आप लोगों को ये जानकारी कैसी लगी हमें कॉमेंट में ज़रूर बताए धन्यवाद
politician
rishi sunak
rishi sunak biography in hindi
rishi sunak boris johnson
rishi sunak parents
rishi sunak wife
rishi sunak wife akshata murthy
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें