Featured Posts

Rituraj Gaikwad : Wiki, Age, Cricket Career, And Achievement In Hindi

Rituraj Gaikwad : Wiki, Age, Cricket Career, And Achievement In Hindi

भारतीय क्रिकेट टीम हमेशा नई प्रतिभाएं और नए खिलाड़ी लेकर सामने आती रहती है ऐसे ही एक नई प्रतिभा है जो हाल के कुछ वर्षों में क्रिकेट जगत में धूम मचा रही है उनका नाम है ऋतुराज गायकवाड आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग की तरफ से एक आक्रामक बल्लेबाज और एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में उभरे हैं इस पोस्ट में हम ऋतुराज गायकवाड़ की शुरुआती दिनों से लेकर उनके अंतरराष्ट्रीय करियर तक की यात्रा और उनकी जीवनी जानेंगे

Rituraj Gaikwad : Wiki, Age, Cricket Career, And Achievement In Hindi


नाम ऋतुराज दशरथ गायकवाड
उपनाम ऋतु
जन्म 31 Jan 1997
जन्म स्थान पुणे, महाराष्ट्र
जर्सी नम्बर 31
पिता दशरथ गायकवाड
माता सविता गायकवाड
वैवाहिक विवाहित
पत्नी उत्कर्षा पवार
भाई, बहन ज्ञात nhi

ऋतुराज गायकवाड जन्म

ऋतुराज गायकवाड का जन्म 31 जनवरी 1997 को महाराष्ट्र के पुणे में हुआ था इनका पूरा नाम ऋतुराज गायकवाड ही है यह बचपन से ही क्रिकेट में बहुत रुचि रखते थे और वह पढ़ाई के साथ-साथ क्रिकेट की भी प्रेक्टिस किया करते थे उन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत अपने प्रारंभिक स्कूलों की टीम से खेल कर शुरू की थी ऋतुराज गायकवाड जब 5 वर्ष के थे तभी से उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था


ऋतुराज गायकवाड Cast

ऋतुराज गायकवाड का जन्म एक मराठा परिवार में हुआ था उनका पूरा परिवार हिंदू धर्म में विश्वास करते हैं गायकवाड़ के कास्ट को लेकर लोग कई सवाल सोशल मीडिया पर उठते रहते हैं, लेकिन मैं आप लोगों को बता दूं कि ऋतुराज गायकवाड एक सामान्य श्रेणी से आते हैं


ऋतुराज गायकवाड Family

इनका पूरा परिवार पुणे में ही रहता है ऋतुराज गायकवाड़ के पिता का नाम दशरथ गायकवाड है जो रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन में वैज्ञानिक है ऋतुराज की मां एक स्कूल शिक्षिका है गायकवाड़ के परिवार ने उनको क्रिकेट खेलने में काफी प्रोत्साहित किया पढ़ाई के साथ-साथ वह स्कूल टीम की ओर से क्रिकेट खेला करते थे


ऋतुराज गायकवाड Education

ऋतुराज गायकवाड़ की स्कूली शिक्षा पुणे में ही स्थित सेंट मेरिज स्कूल में हुआ गायकवाड बचपन से ही स्कूल में स्कूल क्रिकेट टीम की तरफ से खेला करते थे इसीलिए उन्होंने पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया और उनके परिवार ने भी उन पर दबाव नहीं डाला उन्होंने आगे की पढ़ाई पुणे के लक्ष्मी बाई नादगुदे स्कूल से की


ruturaj gaikwad wife

ऋतुराज गायकवाड Wife

ऋतुराज गायकवाड ने 3 जून 2023 को महिला क्रिकेटर उत्कर्षा पवार के साथ महाबलेश्वर के लिए मेरिडियन नमक होटल में शादी किया आपको बता दे की उत्कर्षा घरेलू क्रिकेट में महाराष्ट्र के लिए खेलती है उत्कर्ष वाये हाथ की मीडियम प्रेशर बॉलर है वह 2021 लिस्ट एक क्रिकेट खेल चुकी है 


ruturaj gaikwad wife Utkarsha Pawar

ऋतुराज गायकवाड का शुरुआती करियर

ऋतुराज गायकवाड जब 5 साल के थे तभी से ही उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था 2003 में ऋतुराज ने पुणे के नेहरू स्टेडियम में न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच देखते हुए ब्रैंडन मैकुलम को ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज को स्कोप शॉट मारते देखा इस दृश्य को देखने के बाद ही उन्हें क्रिकेट खेलने की प्रेरणा मिली 11 साल की उम्र में ऋतुराज ने पुणे में रिंग सरकार क्रिकेट अकादमी में नामांकन कराया जहां उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और परिश्रम से क्रिकेट की बारीकियां और खूबियो को समझा इसके बदौलत उन्होंने जल्द ही महाराष्ट्र अंदर 14 और अंदर 16 टीमों में अपनी जगह बना ली


ऋतुराज गायकवाड Stats


मैच रन औसत BF SR 100 50 4s 6s
वनडे 6 115 19.17 157 73.25 0 1 16 0
T 20 19 500 140.06 357 140.06 1 3 49 20
IPL 52 1797 135.52 1326 135.52 1 14 159 73

ऋतुराज गायकवाड घरेलू करियर

ऋतुराज गायकवाड़ ने 6 अक्टूबर 2016 को जब वह 19 साल के थे तब 2016-17 रणजी ट्रॉफी में महाराष्ट्र के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपना डेब्यू किया लेकिन चोट के कारण वह सीजन नहीं खेल पाए जहां उन्होंने एक मैच खेला अगले सीजन में उन्हें महाराष्ट्र टीम के सलामी बल्लेबाज के रूप में घोषित किया गया जहां उन्होंने हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 110 गेंद में 132 रन बनाकर अपने क्रिकेट लिस्ट का पहला शतक जड़ा 2018-19 घरेलू सत्र में ऋतुराज ने रणजी और विजय हजारे ट्रॉफी दोनों में बहुत शानदार प्रदर्शन किया और टीम इंडिया की दावेदारी मिली


 अक्टूबर 2018 में गायकवाड को 2018-19 देवघर ट्रॉफी के लिए इंडिया भी टीम में शामिल किया गया था उन्हें दिसंबर 2018 में 2018 आईसीसी इमर्जिंग टीम्स एशिया कप के लिए भी भारतीय टीम में शामिल किया गया था जनवरी 2019 में उन्होंने बोर्ड प्रेसिडेंट 11 के खिलाफ एक शतक बनाया उन्हें इस पारी के बाद जून 2019 में श्रीलंका के खिलाफ भारत एक टीम में भी शामिल किया गया था ऋतुराज ने अपने पहले ही मैच में 136 रनों की नाबार्ड पारी खेली और दूसरे मैच में भी 125 रन बनाए


ऋतुराज गायकवाड आईपीएल करियर

ऋतुराज गायकवाड को 2019 आईपीएल नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स में बेस प्राइस 20 लख रुपए में खरीदा था लेकिन पूरे सीजन में है वह बेंच पर बैठे ही रहे उन्हें डेब्यू करने का मौका ही नहीं मिला 2020 में आईपीएल सीजन में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपना डेब्यू किया लेकिन पहले मैच में वह सुनने पर आउट हो गए उन्होंने अच्छा माचो में तीन अर्धशतक के साथ चार पारियों में 204 रन बनाएं आईपीएल 2021 में उन्हें फाफ डू प्लेसिस के साथ ओपनिंग बल्लेबाजी करने का मौका मिला और भी ऑरेंज कप जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने इसके बाद उन्हें 2022 आईपीएल के लिए 6 करोड रुपए में चेन्नई सुपर किंग ने खरीदा 2022 आईपीएल सीजन में गायकवाड 14 मैच में 26.29 की औसत और 126.46 के स्ट्राइक रेट से 368 रन बनाएं वहीं उन्होंने 2023 आईपीएल में 16 माचो में 42.14 की औसत और 147.50 के शानदार स्ट्राइक रेट से 590 रन बनाए


rituraj gaikwad csk

ऋतुराज गायकवाड T20 क्रिकेट करियर

2021 में घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में लगातार शानदार प्रदर्शन करने के बाद ऋतुराज गायकवाड को उन्हें भारतीय टीम में खेलने का मौका मिला गायकवाड़ ने 28 जुलाई 2021 को श्रीलंका के खिलाफ T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था अपने पहले इंटरनेशनल मैच में उन्होंने 18 गेंद पर 21 रन बनाए थे जबकि दूसरे मैच में वह हमारे ताश गेम में 14 रन बनाकर आउट हो गए 2022 में ऋतुराज को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे T20 में ईशान किशन के साथ पारीक शुरुआत किया हालांकि गायकवाड़ ने मौका करवा दिया और वह मात्र चार रन बनाकर ही आउट होगा इसके बाद गायकवाड़ ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच माचो में 96 रन बनाए थे जिसमें विशाखापट्टनम में तीसरे T20 में 58 रन सबसे ऊंचा स्कोर था सुबह भारत के लिए अब तक 14 T20 मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्हें 27.7 की औसत से 277 रन बनाए


Rituraj Gaikwad

ऋतुराज गायकवाड नेट वर्थ

2023 के एक रिपोर्ट के अनुसार भारतीय क्रिकेटर ऋतुराज गायकवाड की कुल संपत्ति लगभग 40 करोड रुपए है उनकी आय का मुख्य स्रोत बीसीसीआई, आईपीएल, विज्ञापन और ब्रांड प्रमोशन है


ऋतुराज गायकवाड़ के रिकॉर्ड

 आईपीएल 2021 ऑरेंज कप

 आईपीएल 2021 में इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर 


निष्कर्ष

कुल मिलाकर ऋतुराज गायकवाड एक नए उभरते हुए हुए क्रिकेट जगत के चेहरे है उनके ऊपर भारत के लोगों का गर्व है दोस्तों आज की इस पोस्ट में अपने ऋतुराज गायकवाड़ के परिचय के बारे में जाना है आपको यह पोस्ट पढ़कर कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद


इन्हें भी पढ़ें


टिप्पणियाँ