Ad Code

Sourav Joshi Biography In Hindi | सौरव जोशी की जीवनी, उम्र, गर्लफ़्रेंड, इनकम, फैमिली

 दोस्त सौरव जोशी भारत के नंबर वन ब्लॉगर है और इनका असली नाम सौरभ जोशी है आज किस आर्टिकल में हम सौरभ जोशी उम्र, गर्लफ्रेंड, इनकम, नेट वर्थ, फैमिली के बारे में जानेंगे इस आर्टिकल में इनकी जीवनी से जुड़े सवाल और जवाब जानेंगे जो अक्सर उनके बारे में पूछे जाते हैं जैसे सौरव जोशी का पूरा नाम क्या है, सौरव जोशी का जन्म कब हुआ था, सौरव जोशी का जन्म कहां हुआ था, सौरभ जोशी की शिक्षा कहां हुई, सौरव जोशी के माता-पिता का नाम क्या है, सौरव जोशी आपका सोशल मीडिया पर कितने फॉलोअर है, इन सभी प्रश्नों के उत्तर आपको इस आर्टिकल में बिल्कुल विस्तार से मिलेंगे |


Sourav Joshi Biography In Hindi | सौरव जोशी की जीवनी, उम्र, गर्लफ़्रेंड, इनकम, फैमिली



    सौरभ जोशी का परिचय

    नाम सौरव जोशी
    जन्म 8 सितंबर 1999
    जन्म स्थान अल्मोड़ा, उतराखंड
    उम्र 24
    गर्लफ़्रेंड प्रिया धापा
    पिता हरेंद्र जोशी
    माता हेमा जोशी
    चाचा गिरीश चंद्र जोशी
    चाची रीमा जोशी
    भाई साहिल जोशी
    चचेरा भाई प्यूश जोशी, कूनाली जोशी
    करियर यूटूबर
    कुत्ता का नाम Oreo

    सौरभ जोशी प्रारंभिक जीवन

    सौरभ जोशी का जन्म 8 Septamber 1999 को भारत में उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में हुआ था सौरभ जोशी के जन्म के बाद इनके पिता उत्तराखंड के अल्मोड़ा से हरियाणा आकर बस गए और फिर वही रहने लगे |


    सौरभ जोशी का परिवार

    सौरभ जोशी के पिता का नाम हरेंद्र जोशी और माता का नाम हेमा जोशी है और उनके चाचा का नाम गिरीश चंद्र जोशी और चाची का नाम रीमा जोशी है सौरभ जोशी के एक भाई का नाम साहिल जोशी है | और उसके चेहरे दो भाई हैं जिसका नाम पीयूष जोशी और कुनाली जोशी है | इसके अलावा उनके परिवार में दादा-दादी भी है ।


    sourav joshi family
    sourav joshi family

    सौरभ जोशी का शिक्षा

    सौरव जोशी के पिता का हरियाणा में शिफ्ट हो जाने से सौरव जोशी का ज्यादा बचपन हरियाणा में ही पीता है हरियाणा के सरकारी हाई स्कूल हिसार से 10th किया और पंजाब ग्रुप का कॉलेज से 12th किया | उसके बाद उन्होंने अपना कैरियर ड्राइंग फील्ड में बनाने के बारे में सोचा और बैचलर ऑफ़ फाइन आर्ट्स कोर्स में दाखिला ले लिया | BFA ( Bachelor of Fine Arts ) करने के बाद सौरव जोशी ने अपना पहला यूट्यूब चैनल बनाया जिसका नाम सौरव जोशी आर्ट्स से शुरू किया | और इस चैनल पर अपनी ड्राइंग वीडियो डालने लगे सौरभ जोशी का यह चैनल अच्छा चलने लगा ।


    सौरव जोशी का करियर

    सौरव जोशी ने 5 सितंबर 2015 को अपना पहला यूट्यूब चैनल बनाया था जिसका नाम Saurav Joshi arts रखा और यह चैनल अच्छा चलने लगा फिर एक दिन सौरव जोशी ने सोचा क्यों ना अपना एक ब्लॉक चैनल भी बनाया जाए जिसपर अपनी लाइफ स्टाइल दिखाई जाए क्योंकि उसे समय Flying Beast भारत के नंबर वन ब्लॉगर थे और सौरव जोशी उन्हें देखने के बाद प्रभावित हुए थे |


    sourav joshi vlogs
    sourav joshi vlogs



    सौरव जोशी ने इस चैनल को बनाते वक्त सोचा कि मेरे इस चैनल पर लगभग 20 से 30 हजार व्यू भी आ जाए तो इतना काफी होगा सौरव जोशी ने इस बात को अपने यूट्यूब वीडियो में कई बार जिक्र किया है सौरव जोशी लगातार 1 साल तक इस चैनल पर मेहनत करते रहे लेकिन उन्हें इस चैनल को कुछ खास कामयाबी नहीं मिल रही थी तभी 2020 में लॉकडाउन शुरू हो गया और फिर उन्होंने वादा किया मैं 365 दिनों में 365 वीडियो डालूंगा | चाहे इस पर भी आए या ना आए बस और क्या था यूट्यूब के एल्गोरिथम के अनुसार अगर आप डैडी वीडियो डालते हैं आपका चैनल जरूर आगे बढ़ता है और सौरव जोशी के साथ भी वही हुआ जब पहले वह कभी-कभी वीडियो डालते थे तो उसे पर ज्यादा क्यों नहीं आता था लेकिन जैसे ही उन्होंने लगातार वीडियो डालना शुरू किया उनके यूट्यूब चैनल पर व्यू की तो बाढ़ ही आ गई उनका चैनल रॉकेट की तरह ग्रो करने लगा |


    सौरव जोशी सोशल मीडिया अकाउंट

    सोशल मीडिया प्लेटफार्म नाम फोलोवर्स
    Youtube souravjoshivlog 25.6 Million
    Youtube souravjoshiarts 4.63 Million
    Instagram souravjoshivlogs 5.9 Million
    Instagram souravjoshi_arts 375 k

    सौरव जोशी बाइक कलेक्शन

    सौरभ जोशी की बाइक कलेक्शन की बात करें तो सौरव जोशी के पास अभी तीन बाइक है एक स्कूटी है दूसरा हीरो होंडा और तीसरा KTM Duke 200 है ।


    सौरभ जोशी कार कलेक्शन

    सौरव जोशी की कर कलेक्शन की बात करें तो सौरव जोशी के पास तीन गाड़ियां थी जिसमें से एक इनोवा और दूसरा फॉर्च्यूनर और तीसरा Thar है लेकिन सौरव जोशी ने हाल ही में अपने इनोवा को बेच दिया है अभी फिलहाल सौरव जोशी के पास दो गाड़ियां फॉर्चूनर और थार हैं ।



    sourav joshi
    sourav joshi

    सौरव जोशी नेट वर्थ

    सौरव जोशी की कुल इनकम की बात करें तो सौरव जोशी रोजाना अपने चैनल पर वीडियो डालते हैं और उनकी हर वीडियो पर लगभग 5 से 10 मिलियन व्यूज आ जाते हैं और उनकी कई वीडियो तो 20  मिलियन के पर भी गई है और उनके चैनल पर एक महीने में लगभग 300 मिलियन व्यूज आ जाते हैं और उनके वीडियो की RPM अगर 1000 View पर 0.4 भी है तो उनके एक महीने की कमाई लगभग एक करोड़ से एक करोड़ 30 लाख के बीच है ।


    sourav joshi and priya dhapa
    sourav joshi and priya dhapa


    सौरव जोशी गर्लफ़्रेंड

    सौरव जोशी की गर्लफरंड की बात करे तो सौरव जोशी ने अभी किसी प्लेटफ़ार्म पर गर्लफ़्रेंड का ज़िक्र नही किया है लेकिन यूटूब पर उनका नाम प्रिया धापा के साथ जोड़ा जाता है । सौरव जोशी और प्रिया धापा ने कई म्यूज़िक विडीओ में काम किया है और प्रिया धापा सौरव जोशी के घर भी कई बार आ चुकी है जब उन दोनो की विडीओ आती है तो वह यूटूब पर ट्रेंड करने लगती है ।

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ